जौनपुर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा ईवीएम मशीन से भरा ट्रक, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

रिपोर्ट : अजय सिंह

उत्तर प्रदेश – जौनपुर में शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब ईवीएम से भरा एक मिनी ट्रक वहां पहुंचा। मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने उसे रोका और पूछताछ शुरू कर दी। मिनी ट्रक पर सवार ड्राइवर व अधिकारी ने बताया कि ये रिज़र्व EVM है, जो मतदान के दौरान खराब होने पर बदली जाती है और गलती से यहां चली आयी। फिर क्या था देखते ही देखते सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया और मौके पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये। सपा कार्यकर्ताओं का कहना था, कि ईवीएम मशीन को जिस तरह से बिना जांच पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया | उसे यह संदेह पैदा होता है कि वोटों की गिनती के दौरान कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की जा रही है।

सपाईयों ने किया विरोध

बता दें कि जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है | देर शाम मतदान होने के बाद ईवीएम को इसी स्ट्रांग रूम में रखा जाता है देर रात मुंगरा बादशाहपुर से एक डीसीएम गाड़ी जो फिरजोबाद नंबर की थी | जिसमें भारी संख्या में ईवीएम रखा गया था | कुछ सपाईयों ने इसको देखा उसका विरोध किया इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं को लगी तो वैसे ही पूर्वांचल की तरफ रवाना हो गए | वहीं इस मामले में जब सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि एक फिरोजाबाद जिले की रजिस्टर डीसीएम जिसमें भारी संख्या मीडियम रखा गया था, जो मछली शहर लोकसभा से लाया गया था| फिलहाल इस मामले में डीएम का कहना है कि यह रिजर्व ईवीएम मशीन थी जो स्टैंडी के रूप में रखी गई थी, एवं खराब होने की स्थिति में इस केंद्र तक पहुंचाया जाता था | गलती से यह एवं स्ट्रांग रूम आ गया जबकि से कलेक्ट्रेट परिसर में जाना चाहिए था |

स्ट्रांग रूम की तरफ भारी संख्या में पहुंचे सपाई 

वही जैसे ही इस घटना की जानकारी सफाईयों को हुई तो सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्ट्रांग रूम की तरफ भारी संख्या में सपाई पहुंच गए | इस दौरान मालिनी विधायक लकी यादव मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल वह सपा प्रत्याशी बाबूजी कुशवाहा के सैकड़ो समर्थक पूरी रात डटे रहे | वहीं इस घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद वीडियो जौनपुर सई सलीम तेज एडीएम वित्त एवं राजेश पहुंचे काफी महान मालाबार के बाद जब सफाई कार्यकर्ता नहीं माने तो डीएम को देर रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच में आना पड़ा है | डीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को समझाया उसके बाद एवं ईवीएम से लदे डीसीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया, फिलहाल इस घटना के बाद तमाम तरह के कयास और अफवाह का बाजार गर्म है।

रिप्लेसमेंट के दौरान उसके लिए जा रही ईवीएम मशीन

वहीं घटना के संबंध में जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मादंड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे यहां  एआरओ मुंगरा बादशाहपुर वितरण में रवाना करते हैं तो उसमें जो रिजर्व ईवीएम होती है वह सेक्टर मजिस्ट्रेट को और दी जाती है | यहां से और इसके जो हमारा विधानसभा का हेड क्वार्टर होता है वहां पर भी हम रखते हैं अगर मशीन कम पड़ जाती है रिप्लेसमेंट के दौरान उसके लिए जा रही थी क्योंकि यहां पर जाम के कारण यहां पर अंदर लाकर खड़ा कर दिया था,जिसको लेकर समजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा और उनके समर्थक ने इसका विरोध किया था, ये गाड़ी यहां पर कैसे आई है जिसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए खा था | जो यहां के नायब तहसीलदार थे जो इसके प्रभारी थे | इस गाड़ी को गलती से लाकर यहां खड़ा किया था | तहसील के प्रत्याशी थे और उनके जो यहां पर लोग थे, तो उन्होंने उसको लेकर ऑब्जेक्शन किया था कि सभी यहां पर कैसे आ गई और उसको लेकर उन्होंने कहा था | तो हमने स्थित स्पष्ट करने के लिए कहा था, उसके बाद में अभी जो रिजर्व ईवीएम की लिस्ट सारे प्रत्याशियों को देते हैं उसमें जो खराब होती है तो उसके बाद की जो रिप्लेस हो जाती है और उसके बाद जब कल वितरण हुआ है | सभी का लिस्ट मैने दे दिया है भी मशीन खराब होती है उसके बारे में संतुष्ट है हमारा कलेक्टर,लिस्ट के हिसाब से मैने सत्यापन करा दिया है| जिससे सभी अब संतुष्ट है।

About Post Author