‘सीमा पार से सपा और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं जिहादी’, उत्तर प्रदेश में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज उत्तर प्रदेश के बांसगांव और देवरिया लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सीमा पार से जिहादी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, जो यहां “वोट जिहाद” की अपील कर रहे हैं|

पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक देश को आगे नहीं ले जाना चाहता, बल्कि कई दशक पीछे ले जाना चाहता है। मोदी ने कहा, उनका एजेंडा भारत का विकास नहीं है|  इंडिया ब्लॉक के एक उम्मीदवार की टिप्पणी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआएं की जा रही हैं| सीमा पार के ‘जिहादी’ उनका समर्थन कर रहे हैं| सपा और कांग्रेस यहां ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं|

PM Modi LIVE Today: पाटलिपुत्र रैली में बोले पीएम मोदी- LED के जमाने में लालटेनिया लेकर घूम रहे, वो भी एक ही घर को रोशन करती है - PM Modi LIVE Today

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि इंडिया जमात धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने के लिए उन्हें गाली दे रही है| उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के इच्छुक देशों के लिए बाधाएं खड़ी कीं|

आपको बता दें कि बांसगांव संसदीय क्षेत्र में देवरिया और गोरखपुर जिलों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जबकि देवरिया लोकसभा क्षेत्र में कुशीनगर और देवरिया जिलों के कुछ हिस्से शामिल हैं|

About Post Author