चारधाम यात्रा में अब तक 56 तीर्थ यात्रियों की मौत, कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा शुरू हुए 16 दिन ही बीते हैं। अब तक 56 तीर्थ यात्रियों ने दम तोड़ दिया है। इन श्रद्धालुओं में 50 से अधिक आयु के 40 यात्री शामिल है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने तीर्थ यात्रियों की मौतों पर सरकार को घेरा है।

राज्य सरकार के साथ ही प्रदेश की छवि भी खराब हो रही

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि चारधाम यात्रा निश्चित रूप से अव्यवस्थित चल रही है और इससे केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रदेश की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्गों पर सरकार ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं, और ना ही यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद की है।

यात्रियों के लिए समुचित इंतजाम

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के मान सम्मान और देवभूमि की गरिमा के लिए सरकार को यात्रियों के लिए समुचित इंतजाम करने चाहिए ताकि यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही बगैर दर्शन किए वापस अपने घरों पर नहीं लौटना पड़े।

About Post Author