उत्तराखंड: कैंची धाम मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, श्रद्धालुओं के लिए बड़ी संख्या में चलाई जाएगी शटल सेवा

रिपोर्ट – कान्ता पाल

उत्तराखंड – नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। कैंची धाम में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुट गया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना ने बताया कि श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिए भेजा जायेगा।

Kainchi Dham Mela: कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस, तीन लाख से ज्यादा  भक्तों ने टेका मत्था - Today is the 59th foundation day of Neem Karoli Baba Kainchi  Dham Thousands ofश्रद्धालुओं के लिए बड़ी संख्या में शटल सेवा

आपको बता दें कि कैंची धाम में 15 जून को होने वाले मेले से पहले पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस वर्ष भारी भीड़ को देखते हुए भवाली और नैनीबैंड बाई पास में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बड़ी संख्या में शटल सेवा भी चलाई जाएगी।

कैंची धाम आने को हो जाओ तैयार, सज गया है बाबा का दरबार - Bhowali Liveचप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

एसएसपी ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में रहे और धाम में आने वाले भक्तो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। श्रद्धालुओं को भीमताल में रोककर टैक्सी सटल सेवा के माध्यम से दर्शन के लिए मंदिर तक भेजा जाएगा| पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को टूरिस्ट सीजन देखते हुए  नैनीताल, भीमताल और भवाली में तैनात किया गया है |

About Post Author