यूजर ने पैसे देकर ब्लू टिक लगवाने की दी सलाह, भड़कीं हिना खान, बोलीं-”रियल अचिवमेंट्स ही करेंगी हासिल”

KNEWS DESK- टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कौन नहीं जानता…उनका चेहरा हर किसी के दिलों में बसा है| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के चलते वो अधिकतर लोगों की फेवरेट बहु हैं| एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक नहीं है| इसको लेकर हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लंबा पोस्ट शेयर किया है|

एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट से एक ट्वीट शेयर किया जहां उनके ब्लू टिक न होने पर एक फैन ने उनसे पैसे न देने वाला सवाल किया और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो उनका अकाउंट फर्जी लगेगा| इस पर हिना ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी दुनिया में जहां एक टीन्स के भत्ते के लिए वेरिफिकेशन खरीदा जा सकता है, रियल और वास्तविक ब्लर्स के बीच की लाइन|

हिना खान ने आगे लिखा कि मेरी कड़ी मेहनत से हासिल अचिवमेंट्स ही मेरा रियल वेरिफिकेशन हैं| वे ब्लू टिक पर डिपेंड नहीं हैं| अगर इंस्टा मेरे टिक को कैंसिल भी कर दे तो भी मैं पलक नहीं झपकाऊंगी| हमारे क्राइटेरिया को और ज्यादा कुशल बनने की जरूरत है| ट्रू वेरिफिकेशन कम्यूनिटी सपोर्ट में निहित है| रियलिस्ट चीजों को हम होल्ड कर सकते हैं ये केवल ब्लू टिक तक सीमित नहीं है|

अभिनेत्री हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि कैसे पॉपुलैरिटी के लिए ब्लू टिक पाना उनके लिए रियलिस्टिक नहीं है| उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पैसे देकर ब्लू टिक पाना बहुत आसान हो गया है और सोशल मीडिया की इस नई दुनिया में कोई भी इसे पा सकता है| ​​हिना ने कहा कि आजकल नकली और असली में कोई अंतर नहीं रह गया है|

https://www.instagram.com/p/CvpknRQI-YH/?utm_source=ig_web_copy_link

हिना खान की सोच देख खुश हुए फैंस 

हिना खान के फैंस को उनकी बातें पूरी तरह से समझ आईं| कई फैंस ने उनके इस पोस्ट पर अपनी सहमति भी जताई|

About Post Author