‘बिग बॉस 19’: 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा, जानें इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट

KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों ड्रामा, इमोशन और झगड़े का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार में प्रणित मोरे के घर से बाहर जाने के बाद अब घर में एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसके बाद इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वहीं घर के अंदर रिश्तों के समीकरण भी तेजी से बदलते दिख रहे हैं.

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में कुछ स्ट्रॉन्ग नाम शामिल हैं. इस हफ्ते फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इन पांचों में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर इस वीकेंड का वार में खत्म हो सकता है.

मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में दिखाया गया कि इस बार बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए तीन-तीन सदस्यों की टीमें बनाई थीं. तीनों को कन्फेशन रूम में बुलाकर आपसी सहमति से किसी एक को नॉमिनेट करना था. इस दौरान अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया.

बदलते रिश्ते और टूटती दोस्तियां

प्रणित मोरे के बाहर होने के बाद से घर के भीतर के समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं. शो में अब तक जो ग्रुप पावरफुल नजर आ रहा था, उसमें दरार पड़ती दिखाई दे रही है. लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक और तान्या के बीच अनबन देखने को मिली, वहीं अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना की दोस्ती में भी दूरी आ गई है.

गौरव ने बातचीत में कहा कि, “प्रणित की वजह से ही मैंने अशनूर और अभिषेक से दोस्ती की थी, लेकिन अब जब प्रणित घर में नहीं है तो ये ग्रुप भी खत्म हो गया.” वहीं अभिषेक ने भी अशनूर से कहा कि “गौरव खन्ना बहुत कंट्रोलिंग हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *