भूल भुलैया का दिखा दम वहीं जुग जुग जियो रही पानी कम

मायानगरी बॉलीवुड से आये दिन हज़ारों फिल्में रिलीज होकर दर्शकों का मनोरंजन करती है और वही साथ ही साथ इंतज़ार होता है बॉक्स ऑफिस की कमाई का और इंतज़ार की  कौन सी फ़िल्म दिल में घर कर गयी या किसने खाई औंधे मुह चोट ।

** रिश्तों के महत्व को समझाती “जुग जुग जियो ” :

बात करते है परिवार, व रिश्तों पर केंद्रित जुग जुग जियो की वरुण धवन, कियारा, अनिल कपूर, नीतू कपूर जैसे बड़े नामचीन सितारों  वाली ये फ़िल्म रिश्तों के अनेक रूपों पर हमारा ध्यान केंद्रित करती है कहानी सरल होने के साथ साथ एक तगड़ा सोशल मेसेज भी देती है बॉक्स ऑफिस में ओपनिंग वीकेंड पर 36.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद फ़िल्म ने अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भारी गिरावट देखी  वजह रही फिल्म की ढीली पड़ती रफ़्तार  फ़िल्म की शुरुआत तो   अच्छी  रही पर फिल्म आखिर तक दर्शकों को बांध नहीं पाती  इंटर्वल तक एक ही मुद्दा पूरी फिल्म में घूमता रहता है   ,   फिल्म ने चौथे दिन 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की जो की काफी निराशापूर्ण रही ,राज मेहता निर्देशित फिल्म का कुल कलेक्शन 41.73 करोड़ रुपये के करीब पहुँचा, मनीष पॉल के किरदार ने लोगों से वाहवाही लूटी

**  “ग्लैमर और हास्य का तड़का भूल भुलैया 2”  :

साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया  ने  अपने समय में धमाल मचाया था इसी फ़िल्म का दूसरा भाग है भूल भुलैया 2 हालांकि भाग 2  की कहानी , किरदार व संगीत और अन्य चीज़े पहले भाग से पूरी तरह से अलग है  फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है, यही बात दर्शकों को बेहद पसंद आई  कार्तिक आर्यन , कियारा, तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा व अन्य किरदारों ने फिल्म में चार चाँद लगाए है कार्तिक आर्यन ने  अपना किरदार जबरदस्त निभाया है तब्बू का मंजुलिका किरदार भी सराहनीय रहा, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। और बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार एंट्री के बाद से ही सिनेमाघरों में जमी हुई है। अपनी इस सफलता का जश्न मनाते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आभार।

About Post Author