‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता : ”खुद को भारत की बेटी बुलाने पर आती है शर्म”

अपनी अदाओं से लोगो के दिलों में राज करने वाली बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता अपने निजी जीवन को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, कई बार मुनमुन अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं, एक बार फिर मुनमुन ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है, दरअसल, मुनमुन ने एक ओपन लेटर लिखा है और अपनी भड़ास निकाली है

जी हां, पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस अपने को-स्टार राज अंदकत के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जहां अब एक्ट्रेस ने एक ओपन लेटर लिखते हुए अपनी भड़ास निकाली है. इस लेटर को लिखते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें खुद को भारत की बेटी कहते हुए भी शर्म आती है.

लेटर में एक्ट्रेस ने लिखा

आम जानता के लिए, मुझे आपसे कुछ ज्यादा ही बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन वो गंदगी जो आपने कमेंट सेक्शन में बरसाई हैं,  उसे पढ़ने के बाद ये साबित हो जाता है कि हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे गिर रहा है। महिलाओं को लगातार आपके हास्य के लिए उनकी उम्र से शर्मसार किया जाता है। आपके इस तरह के मजाक से किसी के जीवन पर क्या बीतती है, ये  किसी को भी मानसिक रूप से तोड़ने के लिए काफी है, इसकी चिंता आपको कभी नहीं हुई होगी, मैं लोगों का पिछले 13 साल से मनोरंजन कर रही हूं. लोगों को 13 मिनट नहीं लगे मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने में

आगे में एक्ट्रेस ने लिखा, अगली बार कोई इतना डिप्रेस हो जो अपनी जान लेना चाहें, तो रुक कर एक बार सोचना जरूर सोचें कि आपके शब्द उसे अंत की तरफ ले जा रहे हैं या नहीं। ‘आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है।’

https://www.instagram.com/mmoonstar/

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो आज हर घर में देखा जाता है. जहां इस शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से मुनमुन दत्ता को लेकर कई मिम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जहां कई यूजर्स उनके पर्सनल प्रोफाइल पर जाकर भी इस बारे में कमेंट कर रहे थे. जहां अब एक्ट्रेस ने सभी को आड़े हाथों लिया है, इस पूरे क्रम में एक्ट्रेस ने मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली है.