अशरफ गनी अपने साथ कारों और हेलिकॉप्टर में  पैसा भरकर देश छोड़कर भागे

काबुल स्थित रूस के दूतावास ने सोमवार को दावा किया है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अकूत पैसा अपने साथ लेकर मुल्क से भागे हैं. समाचार एजेंसी आरआईए की रिपोर्ट के मुताबिक, अशरफ गनी चार कारों और एक हेलिकॉप्टर में कैश लेकर रवाना हुए. गनी को कुछ कैश छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास पैस, रखने की जगह नहीं बची थी.

राष्ट्रपति अशरफ गनी अब अमेरिका जा सकते हैं

हालांकि, गनी इस वक्त कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ कर निकले राष्ट्रपति अशरफ गनी अब अमेरिका जा सकते हैं. पहले बताया जा रहा था कि वह ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर उनकी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. उनके साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहिब भी हैं. गनी ने रविवार को देश छोड़ने को लेकर सफाई दी और कहा कि वह खून-खराबे से बचने के लिए देश छोड़कर चले गए.

About Post Author