उड़ते प्लेन से गिरे लोग ! ये सब क्या हो रहा है ?

  अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. राष्ट्रपति समेत दूसरे बड़े नेता देश से भाग चुके हैं और मुल्क की आवाज को तालिबान के खौफ में झोंक दिया गया है. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे हैं . काबुल से इस वक्त डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. अफगानिस्तान से भागने के लिए लोग चलते प्लेन पर चड़ने की कोशिश करते दिखे. इस Video में देखें

About Post Author