प्रेम करने वाले युवक-युवती को ‘परिजनों ने किया मना,तो दोनों ने मौत का रास्ता चुना’

रिपोर्ट:द्विजेन्द्र मिश्रा

उन्नाव: रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,पुलिस के मुताबिक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,

उत्तर प्रदेश  के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपा पुरवा नेतुवा मार्ग स्थित कान्हा गौशाला के सामने सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई, रेल चालक ने इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी, आरपीएफ के साथ गंगाघाट कोतवाली की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है,

‘प्रेम प्रसंग के चलते दी जान’

आपको बता दें कि शुक्लागंज स्थित कान्हा गौशाला के सामने कानपुर लखनऊ रेल मार्ग स्थित पोल संख्या 65/ 24 के पास एक 25 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला, सुबह 5 बजे कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने शव की जानकारी मगरवारा स्टेशन मास्टर आर के चौधरी को दी,उन्होंने गंगाघाट रेलवे स्टेशन के एसएस और आरपीएफ को सूचना दी, जिस पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, शव की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे,

‘कुछ दूरी पर खड़ी थी मोटर साइकिल’

घटनास्थल से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी मिली, पुलिस ने बाइक के आधार पर मृतकों की पहचान कर ली गई है,

पुलिस का कहना है

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक कानपुर के थाना चौबेपुर के ग्राम इंदलपुर पोस्ट पचोर निवासी कुंज बिहारी का बेटा राजबहादुर है, और युवती उसके मामा की बेटी थाना शिवली क्षेत्र के ग्राम हथकुड़वा बैरी गांव निवासी सज्जन गौतम की बेटी शिवानी के रूप में पहचान हुई है,उन्होंने बताया कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका परिजन विरोध करते थे उसी को लेकर दोनों ने आत्महत्या की,

About Post Author