यातायात को सुधारने के चक्कर में पुलिस ने सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों की कर दी पिटाई.

रिपोर्ट: हिरेन्द्र गोप

कबीरधाम: कवर्धा यातायात प्रभारी की गुंडागर्दी आई सामने यातायात प्रभारी ने  फुटकर व्यापारीयों की दुकान हटाने के नाम पर  लाठी-डंडो से जमकर कर दी पिटाई.

कबीरधाम के कवर्धा नगर के नवीन बाजार जहाँ सड़क किनारे लगे फुटकर व्यापारियों की दुकान हटाने पहोचे यातयात प्रभारी व्यापारियों को समझाने के बजाय सरेआम 10-12 दुकानदारों की पिटाई कर दी है वही व्यापारियों का आरोप है यातायात प्रभारी सहित पुलिस द्वारा किसी प्रकार की बातचीत नहीं की गई हम सब अपने दुकान में थे जहां अचानक पुलिस दुकान के सामने पहुंची वहां 10 से 12 फल व्यापारियों को डंडे से मारपीट की.

‘ पुलिस ने की बदसूलकी’ 

वही बीच बचाव करने आए उसके साथ भी बदसूलकी की गई है वही मामले को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखाई दे रही है वही मिली जानकारी अनुसार यातायात प्रभारी  की गुंडागर्दी पहली दफा नही है इसके पहले भी गुंडागर्दी की कारनामे सामने आ चुके है.

ASP कबीरधाम का कहना

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी ने कहा कि उन्होंने व्यापारी से घटना के संबध में लिखित शिकायत पत्र देने को कहा है और कहा है कि शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

 

About Post Author