बागपत : महिला ने बुजुर्ग के थैले से लाखों रुपए किए पार, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटना का वीडियो

रिपोर्ट :- कुलदीप पंडित

बागपत :- उत्तर प्रदेश के बागपत में महिला बनी चोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो में महिला बैंक में पैसा जमा कराने आए एक बुजुर्ग के थैले से पैसे चोरी करते नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस महिला के साथ एक अधेड़ उम्र की महिला भी शामिल है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही सफाई से बैंक से निकल कर चली गई। बैंक में वाउचर भरने के बाद बुजुर्ग ने थैले में हाथ दिया तो वह खाली थैला देखकर दंग रह गया। और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में स्थित यूनियन बैंक का है, जहां एक बुजुर्ग पैसे जमा कराने के लिए बैंक में आया था। बुजुर्ग के पीछे ही एक महिला भी बैंक के अंदर गई और बुजुर्ग के थैले से पैसे चोरी कर लिए, इस महिला के साथ एक अन्य महिला भी दिखाई दे रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें… सपा को लगेगा झटका! BJP में शामिल होंगी पूजा पाल

About Post Author