डरबन में खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20, जानें प्लेइंग इलेवन

KNEWS DESK- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी 20 आज यानी 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। अब दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी जान लीजिए-

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह डरबन में तेज बिजली गरजने का अनुमान है। आज शाम डरबन के आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो भारत-साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच के दौरान 75 फीसदी बारिश के आसार हैं। वहीं, आज डरबन का तापमान तकरीबन 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। आज खराब मौसम और बारिश की वजह से 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धुल सकता है।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया। वहीं, अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज फतह करने पर है। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी।

ये भी पढ़ें-    छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ सीएम के नाम पर लग सकती है मुहर, तीनों पर्यवेक्षक रायपुर के लिए हुए रवाना

About Post Author