फाइनल मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, केएल राहुल के पास है ये मौका

KNEWS DESK- टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का तीसरा और फाइनल मुकाबला आज यानी 21 दिसंबर को  पार्ल में खेला जाना है। यह मैच शाम 04: 30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

इस वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं। इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की यह अब तक के इतिहास में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दूसरी जीत होगी। अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं।

केएल राहुल के पास है ये मौका

इसमें से एक में भारतीय टीम को जीत मिली है। यह एकमात्र सीरीज 2018 में जीती थी। अब भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर यह 9वीं वनडे सीरीज खेल रही है। ऐसे में केएल राहुल के पास यह सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

कुल वनडे सीरीज: 8
भारत जीता: 1
साउथ अफ्रीका जीता: 7

भारत की संभावित प्लेइंग 11-

केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें-   इजराइल और हमास के बीच जंग में मारे गए 20 हजार फिलिस्तीनी, आखिर कहां जाकर थमेगा भयानक युद्ध?

About Post Author