ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया, शहर से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं

KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। लखनऊ का कप्तान बनने के बाद पंत ने इस शहर से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया और बताया कि वह लखनऊ के टुंडे कबाब के बड़े फैन हैं। पंत ने यह भी कहा कि उन्हें दिल्ली के सीक कबाब से ज्यादा लखनऊ के टुंडे कबाब पसंद हैं।

पंत ने इस शहर से अपना गहरा संबंध भी बताया, जो उनकी मां के जरिए जुड़ा हुआ है। नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पंत ने कहा कि लखनऊ उनका ननिहाल है और यह शहर उनकी मां का घर है। उन्होंने बताया कि उनका लखनऊ से बहुत पुराना रिश्ता है और बचपन में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बड़े इमामबाड़े के पास बहुत समय बिताया है।

पंत ने यह भी बताया कि लखनऊ में उन्होंने काफी खेला है और दौड़ भी लगाई है। अब वह इस शहर में फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में वापस आ रहे हैं, जिससे उनकी कई पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। पंत ने कहा कि वह पहले भी इकाना स्टेडियम में खेल चुके हैं, लेकिन अब उन्हें यहां घर जैसा एहसास होगा।

कप्तान बनने पर पंत का बयान

बीते सोमवार (20 जनवरी) को लखनऊ के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने पंत को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की थी। पंत ने अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह टीम को नए और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आगे लेकर जाने की कोशिश करेंगे। पंत ने यह भी कहा कि वह टीम को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगे और 200 प्रतिशत योगदान देंगे।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 110 पारियों में 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत ने 18 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है, और उनका सर्वोच्च स्कोर 128* रन रहा है।

यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया, बोले- दिल्ली को बनाएंगे विकसित

About Post Author