चेतेश्वर पुजारा के पास है 52 पारियों में सिर्फ 2 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड

sports desk, इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी लगातार जारी रहा। मगर देखा जाये तो दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा ने ही 59 रन की पारी खेली और इसके दम पर ही भारतीय टीम 163 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का भी लगाया, और इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पिछली 52 पारियों में सिर्फ दो छक्के ही जड़े हैं। यही नहीं पुजारा ने दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर अपना दम दिखाया, लेकिन इसी के साथ साथ एक शर्मनाक रिकार्ड भी पुजारा ने अपने नाम कर लिया|

नाथन लियोन मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में से 10 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा बार शिकार हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी 8 बार उनके सामने आउट हो चुके हैं। विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश शर्मा, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और मो. सिराज शामिल हैं। इस लिस्ट में सिर्फ अक्षर पटेल ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका नाम मौजूद नहीं है।

नाथन लियोन भारत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने रिची बेनौद का रिकॉर्ड तोड़ा। लियोन भारत में अब तक कुल 53 विकेट ले चुके हैं जबकि रिची के नाम पर 52 विकेट दर्ज थे।

  • नाथन लियोन- 53 विकेट- (10 टेस्ट)
  • रिची बेनौद- 52 विकेट- (8 टेस्ट)
  • ग्राहम मैकेंजी- 34 विकेट- (8 टेस्ट)
  • शेन वॉर्न- 34 विकेट- (9 टेस्ट)
  • जेसन गिलेस्पी- 33 विकेट- (7 टेस्ट)
  • ग्लेन मैकग्राथ- 33 विकेट- (8 टेस्ट)

तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा को लियोन ने अपना शिकार बनाया और टेस्ट क्रिकेट में ये 13वां मौका था जब पुजारा लियोन की गेंद पर आउट हुए। अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड पुजारा ने बना डाला। वैसे भी पहले ये रिकॉर्ड उनके नाम पर ही दर्ज था। इससे पहले वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर 12 बार आउट हो चुके थे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किसी गेंदबाज के खिलाफ आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 13 – पुजारा बनाम नाथन लियोन
  • 12 – पुजारा बनाम जेम्स एंडरसन
  • 12 – गावस्कर बनाम डी अंडरवुड
  • 11 – गावस्कर बनाम माइकल होल्डिंग
  • 11 – गावस्कर बनाम इमरान खान

 

About Post Author