आईपीएल 2024: हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरू को 25 रनों से हराया, बने कई रिकॉर्ड

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 25 रनों से हरा दिया। इस हाई स्कोरिंग मैच में कई रिकॉर्ड बने। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक की बदौलत 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्लासेन, अब्दुल समद, मार्करम और अभिषेक शर्मा ने भी शानदार पारी खेली।

जवाब में आरसीबी ने भी शानदार शुरुआत की। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने तेज शुरुआत की। बीच में जल्दी जल्दी विकेट गिरने से आरसीबी की हालत खराब हो गई लेकिन दिनेश कार्तिक ने शानदार और तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को मैच में वापस ला लिया। दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। तमाम कोशिशों के बावजूद आरसीबी लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद-

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।

ये भी पढ़ें-   आज प्रियंका गांधी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में करेंगी रोड शो, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी प्रचार