महज 20 पारियों में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बने सूर्यकुमार

नई दिल्ली  ,  भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अन्तराष्ट्रिय टी-20 क्रिकेट में बल्ले से खूब धूम मचा रहें हैं | अपने शानदार प्रदर्शन की बदोलत सूर्यकुमार 20 पारियों में विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजों की  रेश में दूसरे पायदान में पहुँच गए हैं | शीर्ष पर चल रहे बाबर आजम (818) और सूर्य (816) के बीच अब सिर्फ दो अंकों का फासला है | मंगलवार देर रात तक चले मुकाबले में भारत ने पहले वेस्टइंडीज को पाँच विकेट पर 164 रान पर रोक दिया | उसके बाद लक्ष्य को 19 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया | श्रेयस अय्यर ने 24 और ऋषभ पंत ने आबाद 30 रन का योगदान दिया | पिछले साल टी – 20 में पदापर्ण करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 38.11 की औसत और 175.60 के सट्राइक रेट से 648 रन बना चुके हैं | जिसमे एक शतक और पाँच अर्धशतक हैं |पिछले महीने इंगलेंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज पर 117 रनों की पारी खेलकर उन्होंने रेंकिंग मे 44 स्थान की लंबी छलांग लगाई थी |

About Post Author