एसबीआई बनी पांचवीं वैल्यूएबल कंपनी, इंफोसिस से आगे निकली

 नई दिल्ली,  पब्लिक सेक्टर की कर्ज देने वाली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बुधवार को बाजार मूल्यांकन के हिसाब से आईटी की मेजर कंपनी इंफोसिस को पीछे छोड़कर देश की पांचवीं वैल्यूएबल कंपनी बन गई। बीएसई में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी का शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 771.55 रुपये पर बंद हुआ।

इंट्रा-डे कारोबार के दौरान, एसबीआई के शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई 777.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बुधवार के कारोबारी सत्र के अंत में एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,88,578.43 करोड़ रुपये था, जो इंफोसिस के 6,87,349.95 करोड़ रुपये से 1,228.48 करोड़ रुपये ज्यादा है। एसबीआई बीएसई पर पांचवीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई।

टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का चार्ट में नंबर आता है।

About Post Author