Gold-silver Price: सोने-चांदी के रेट में आया बड़ा उछाल, जानें आज के सोने-चांदी के भाव

Gold Price Today: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के चलते वैसे ही शेयर बाजार गिर गया है, इसके साथ ही सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के मुकाबले आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड 223 रुपये महंगा होकर 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 180 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ  65354 रुपये पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोमवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक, आज 24 कैरेट शुद्ध सोना  50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52416 रुपये बैठ बैठ रही है।  वहीं, चांदी 180 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ  65354 रुपये पर पहुंच गई है।

जीएसटी जोड़ने के बाद यह 67314 रुपये प्रति किलो मिलेगी। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50686 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52206 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

About Post Author