एक्शन से भरपूर है विद्युत जामवाल की क्रैक, दर्शकों ने दिए रिव्यू

KNEWS DESK – विद्युत जामवाल की एक्शन ड्रामा फिल्म क्रैक रिलीज हो गयी है| फिल्म एक्शन से भरपूर है| फिल्म की लेंथ 2 घंटे 36 मिनट की है| फिल्म में विद्युत के एक्शन की जमकर तारीफ हो रही है| वहीं उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानी को फैन्स थोड़ा कम पसंद कर रहे हैं| फिल्म को देखने के बाद फैन्स ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है|

Crakk Film Review: Vidyut Jammwal and Arjun Rampal's Action-packed Thriller Delivers Mindless Entertainment

विद्युत जामवाल की क्रैक

विद्युत जामवाल अभिनीत एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म एक्शन से भरपूर है|  पहला शो देखने वाले फिल्म दर्शक एक्शन से भरपूर फिल्म से प्रभावित हुए| फिल्म में विद्युत दमदार एक्शन अवतार में नजर आये हैं|

दर्शकों ने दिए रिव्यू

एक ने कहा- विद्युत जामवाल एक एक्शन-हीरो हैं, वह अपनी भूमिकाओं में चमकते हैं और वह वास्तव में अद्भुत हैं और स्क्रीन पर बहुत लंबे समय के बाद अर्जुन रामपाल को देखना बहुत अच्छा था। दोनों ने अद्भुत एक्शन दृश्य किए हैं। यह सिर्फ देखने लायक है एक्शन दृश्य। वैसे तो पटकथा बहुत बिखरी हुई है।

वहीं दूसरे फैन्स ने कहा- यदि आप मनोरंजन करना चाहते हैं तो यह फिल्म है। यह बहुत अच्छी है। मुझे झगड़े बहुत पसंद आए और फिल्म के भीतर की बातचीत बहुत अच्छी है, बहुत मनोरंजक है| एक अन्य फिल्म प्रेमी ने कहा, अगर आप मनोरंजन करना चाहते हैं तो यह फिल्म है। यह बहुत अच्छी है। मुझे झगड़े पसंद हैं और फिल्म के भीतर की बातचीत बहुत अच्छी है, बहुत मनोरंजक है।

स्टारकास्ट 

फिल्म “क्रैक – जीतेगा तो जिएगा” में अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन हैं। यह फिल्म आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और एक्शन हीरो फिल्म्स के तहत विद्युत जामवाल द्वारा निर्मित है।

यह भी पढ़ें – बरेली में भीषण आग लगने से हुआ हादसा, 3 बच्चों की मौत, 1 गंभीर रूप से झुलसा

About Post Author