नोरा फतेही का फेमिनिज्म को बकवास कहना सोनाली बेंद्रे को नहीं आया पसंद, बोलीं- ‘लोगों ने मान लिया कि…’

KNEWS DESK- एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में फेमिनिज्म को बकवास कहा, जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं| कई लोगों ने नोरा की बात को सही कहा, वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के इस बयान पर खासा नाराज भी हुए| वहीं अब सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर ने नोरा फतेही की इस बात पर रिएक्ट किया|

सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर ने एक इंटरव्यू में नोरा फतेही द्वारा फेमिनिज्म को बकवास कहने पर अपनी राय दी| श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि लोग गूगल पर फेमिनिज्म के असली अर्थ की खोज नहीं करते हैं| फेमिनिज्म का मतलब है बराबर का हक़| यह कोई एकतरफ़ा बात नहीं है और मुझे लगता है कि अनजाने में बहुत से लोग पहले से ही फेमिनिस्ट हैं लेकिन वे खुद को ऐसा नहीं बताते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें फेमिनिज्म मर्दों की निंदा करना है| जयदीप अहलावत ने श्रिया की बात को सही करार दिया|

दिलबर गर्ल' Nora Fatehi जैसी कोमल त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल  करें ये चीजें - nora fatehi reveals her beauty secrets in just 4  steps-mobile

वहीं सोनाली बेंद्रे ने कहा- लोगों ने मान लिया कि फेमिनिज्म का मतलब पुरुष निंदा है, जिससे हम में से कई लोग सहज नहीं हैं| मैं पुरुष निंदा को लेकर सहज नहीं हूं| हमें सामान अधिकार चाहिए और आप भी समान अधिकार चाहते हैं, ऊपर- नीचे नहीं| यह एक असंतुलन है| जब तराजू हिलता है तो संतुलन नहीं बन पाता है, फिर परेशानी होती है|

आपको बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं नारीवाद पर विश्वास नहीं करती हूं| मुझे वास्तव में लगता है कि नारीवाद ने समाज को खत्म कर दिया है| इसने मर्दों का भी ब्रेनवॉश कर दिया है| अपने इस बयान को लेकर नोरा काफी चर्चा में रहीं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.