रणबीर कपूर ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED से मांगा दो हफ्ते का समय, 6 अक्टूबर को होना था पेश

KNEWS DESK – महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का नाम सामने आया था| कहा जा रहा है कि एक्टर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे| इसी मामले पर रणबीर कपूर को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया था| उन्हें 6 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होना था| लेकिन अब एक्टर ने एक दिन पहले ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है|

मामले में पूछताछ

ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी के महीने में शादी रचाई थी| अपनी शादी में उसने रणबीर समेत कई सितारों को बुलाया था| सितारों ने उसकी शादी में परफॉर्म भी किया था| सौरभ पर स्टार्स को हवाला के जरिए पैसे देने का आरोप है| वहीं जो पेमेंट मिली उसी को लेकर ईडी पूछताछ करना चाहती है| बताया जाता है कि सौरभ ने दुबई में शादी की थी, जिसमें उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किया था|

इसी मामले में अभिनेता रणबीर कपूर ईडी की तरफ से समन जारी किया गया था| ED ने रणबीर कपूर को शुक्रवार सुबह 10 बजे हाज़िर होने को कहा था| वहीं रणबीर कपूर ने ED को मेल लिखकर उनसे दो हफ्ते का वक्त मांगा है| इसके पीछे एक्टर ने पर्सनल फैमिली रीजन और पहले कर चुके कमिटमेंट्स का हवाला दिया है|

ED की रडार में कई सितारे 

महादेव बेटिंग मामले की जांच में ईडी को 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार की बात पता चली थी| बीते महीने ईडी ने छापेमारी में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त भी की थी| इस मामले में रणबीर के अलावा और भी सितारे ईडी के रडार पर हैं, जिनके नाम- विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरुचा और कृष्णा अभिषेक है| इनके अलावा सौरभ चंद्राकर की शादी में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम भी शामिल हुए थे|

एक्टर का वर्कफ्रंट 

रणबीर कपूर आखिरी बार श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में दिखाई दिए थे| इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं| उनकी फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है| जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे|

About Post Author