New Year 2024: अनन्या पांडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ मनाएंगी न्यू ईयर, स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल

KNEWS DESK – साल 2023 को जाने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और इसी के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं| बॉलीवुड में भी नए साल के वेलकम के लिए खूब तैयारी हो रही है| इन सबके बीच बी टाउन के कईं सेलेब्स न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मुंबई से बाहर रवाना हो गए हैं| रूमर्ड लव बर्ड्स अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी नए साल को साथ सेलिब्रेट करने के लिए देश से बाहर चले गए हैं|

Ananya - Aditya Video: रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग एयरपोर्ट पर  स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, छुट्टियां मनाने निकले इंडस्ट्री के न्यू लव बर्ड्स  ...

रूमर्ड कपल नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हुए रवाना

पिछले दो-तीन दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर कईं बॉलीवुड सितारे नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर रवाना होते देखे गए| शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ही नहीं सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश से बाहर जा चुके हैं| वहीं अब इस लिस्ट में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हो गए हैं| रूमर्ड कपल को आज मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया| दोनों अलग-अलग आए थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी एक साथ नये साल का स्वागत करने के लिए किसी अनजान जगह पर रवाना हुए हैं|

स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई अनन्या 

आदित्य और अनन्या ने विंटर आउटफिट पहने हुए थे| अनन्या ने एक हुडी, फुल-लेंथ स्लीव्स और बैगी फिटिंग वाली न्यूट्रल-टोन वाली बेज स्वेटशर्ट पहनी थी| उन्होंने इसे फ्लेयर्ड हेम, हाई वेस्ट और बैगी फिटिंग के साथ मैचिंग जॉगर्स पैंट के साथ स्टाइल किया था| उन्होंने एयरपोर्ट लुक को एक चेक-प्रिंटेड ब्लेज़र के साथ कंप्लीट किया था| उनकी जैकेट पर शाइनी पैचवर्क डिज़ाइन, नॉच लैपल्स था| उन्होंने नो मेकअप लुक रखा था और अपने बालों को खुला छोड़ा था| एक टैन टोट बैग, स्नीकर्स और एक बेसबॉल कैप के साथ एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही थीं|

वहीं आदित्य ने ऑफ-व्हाइट क्रू नेक टी-शर्ट और टैन ब्राउन कलर की जॉगर्स पैंट पहनी हुई थी| उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर के चेक प्रिंटेड जैकेट भी कैरी की थी, जिसमें एक कॉलर वाली नेकलाइन थी| एक्टर ने एक बेसबॉल कैप, स्नीकर्स, टिंटेड शेड्स के साथ अपना एयरपोर्ट लुक कंप्लीट किया था|

यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, UAPA के तहत लिया गया एक्शन

About Post Author