मोहित सूरी की ‘सैयारा’ का नया गाना ‘बर्बाद’ हुआ रिलीज, जुबिन नौटियाल की आवाज ने मचाया धमाल

KNEWS DESK – मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सैयारा’ का बहुप्रतीक्षित दूसरा गाना ‘बर्बाद’ आज रिलीज कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर इसका क्रेज छा गया है। इस रोमांटिक ट्रैक में अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताज़ा ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह सफल रही है।

गाने को गाया है मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने, जिनकी दिल छू लेने वाली आवाज एक बार फिर फैंस को इमोशनल कर गई है। ‘बर्बाद’ एक सॉफ्ट, मेलोडियस और इमोशनल रोमांटिक नंबर है, जो सीधे दिल में उतर जाता है।

पहली ही फिल्म में छा गए अहान-अनीत

गाने के वीडियो की बात करें तो 3 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रैक में अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म में जिस तरह के इमोशन्स दिखाए हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। वहीं, अनीत पड्डा की मासूमियत और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दोनों की केमिस्ट्री देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड को एक फ्रेश और दमदार रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। एक यूजर ने लिखा, “ये है असली आशिकी 3, बिना डायलॉग के भी अहान ने कमाल कर दिया।” वहीं, दूसरे ने कहा, “जुबिन की आवाज और इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री… सीधा दिल में उतर गया। ये गाना एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।”

फैंस ने की मोहित सूरी और YRF की तारीफ

फिल्म के गाने को लेकर डायरेक्टर मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ हो रही है। संगीत की समझ के लिए पहचाने जाने वाले मोहित ने एक बार फिर दिखा दिया है कि इमोशन्स और म्यूजिक का मेल किसे कहते हैं। एक यूजर ने लिखा, “पुराने बॉलीवुड लव एरा की वापसी हो रही है। शुक्रिया YRF और मोहित सूरी।” वहीं किसी ने कहा, “स्क्रीन पर नए चेहरे, गजब की केमिस्ट्री और दिल को छूने वाला म्यूजिक – यही है अच्छी फिल्म की निशानी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.