गूगल मैप ने दिया फिर धोखा, गूगल मैप के भरोसे चल रही कार फ्लाईओवर से लटकी, टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क- महराजगंज जिले के भैया फरेंदा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर बन रहे फ्लाईओवर पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गूगल मैप के दिशा निर्देश के भरोसे सफर कर रहे एक कार सवार ने गलती से निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर गाड़ी चढ़ा दी, जहां सुरक्षा उपायों की कमी और स्पष्ट रूप डायवर्जन न होने के कारण उसकी कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर से लटक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार फ्लाईओवर के उसे हिस्से तक पहुंच गई जहां निर्माण कार्य अभी अधूरा था। सामने सड़क ने देख कर चालक ने ब्रेक लगाया जिससे कर फ्लाईओवर से नीचे की ओर लटक गई घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कर सवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

निर्माण एजेंसी ने नहीं लगा रखे थे संकेतक

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के लिए निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही और गूगल मैप की गलत दिशाओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी ने न तो पर्याप्त चेतावनी बोर्ड लगे थे और न ही फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार को पूरी तरह से अवरूद्ध किया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कौतुहल का माहौल है।

लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार नहीं रोकी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए मांग की है कि निर्माण एजेंसी निर्माणाधीन पुल के प्रवेश द्वारा को पूरी तरह अवरूद्ध करें साथ ही पर्याप्त संकेतक और डायवर्जन बोर्ड लगाए जिससे किसी बड़ी हादसे को रोका जा सके।

पूर्व में भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

नवंबर 2024 में बरेली जिले के दातागंज मार्ग पर चल रही कार गूगल मैप के सहारे अपने गंतव्य पर जा रही थी परन्तु रात के अंधेरे में कार एक निर्माणाधीन अधूरे पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  पुल का एक हिस्सा बाढ़ के कारण गिर चुका था, लेकिन गूगल मैप्स में इसका अपडेट नहीं था, जिससे चालक को असुरक्षित मार्ग पर भेजा गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुल पर कोई चेतावनी संकेत नहीं थे। वहीं अक्टूबर 2024 में केरल के कोच्चि में दो डॉक्टर गूगल मैप्स के निर्देशों पर चल रहे थे, जब उनकी कार एक नदी में गिर गई। इस हादसे में दोनों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मार्ग पर कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेड्स नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.