KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी लिवर ट्यूमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद अब उनका पहला व्लॉग सामने आया है। इस भावुक पल को दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में दीपिका की रिकवरी की झलक दिखाते हुए उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं।
अस्पताल के बेड से शेयर की भावनाएं
व्लॉग की शुरुआत दीपिका कक्कड़ से होती है, जिन्हें अस्पताल के बेड से उठते और चेयर पर बैठते हुए देखा जा सकता है। शोएब उनके लिए खाना परोसते नजर आते हैं। इस दौरान दीपिका ने खुद को संभालते हुए कहा, “आप सभी ने जो दुआएं और प्रार्थनाएं भेजी हैं, उनके लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।” दीपिका काफी भावुक नजर आईं और उन्होंने बताया कि किस तरह अस्पताल का स्टाफ, नर्सें और यहां तक कि दूसरे मरीजों के परिजन भी उनके लिए दुआ कर रहे थे। उन्होंने कहा, “लोग मुझे देखकर कहते थे कि ‘मैम आप जल्दी ठीक हो जाओगी’, यह बातें मेरे दिल को छू गईं। वो लोग खुद किसी अपने की देखभाल कर रहे थे, फिर भी मेरे लिए दुआ कर रहे थे।”
बता दें कि दीपिका की यह सर्जरी करीब 14 घंटे लंबी चली थी, जिसके बाद उन्हें तीन दिन तक ICU में रखा गया। अब उनकी हालत में सुधार है और उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। शोएब इब्राहिम लगातार व्लॉग्स के जरिए फैंस को उनकी सेहत की जानकारी देते आ रहे हैं।
बेटे रुहान और परिवार ने की मुलाकात
व्लॉग में एक प्यारा पल तब देखने को मिला जब दीपिका और शोएब के बेटे रुहान अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और दीपिका की सलामती की दुआ की। यह दृश्य फैंस के दिल को छू गया।
ननद सबा इब्राहिम की भावुक प्रतिक्रिया
वहीं दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने भी इस कठिन समय को याद करते हुए कहा, “जब भाभी को एडमिट किया गया था, वो हमारे परिवार के लिए बेहद मुश्किल घड़ी थी। लेकिन अल्लाह की मेहरबानी और आप सभी की दुआओं से उनकी सर्जरी सफल रही। अब वह कुछ दिन घर पर आराम करेंगी।” गौरतलब है कि सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है और ऐसे में यह समय उनके लिए भी भावनात्मक रूप से काफी भारी रहा।