पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया 37 बनाम 82 का सवाल, महाकुंभ भगदड़ में सीएम योगी को घेरा

डिजिटल डेस्क- प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौतों की संख्या पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है। इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश ने योगी सरकार से सवाल पूछा कि भगदड़ के दौरान मरे लोगों के परिजनों को नकद मुआवजा क्यों दिया गया? पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने पोस्ट के माध्यम से योगी सरकार से 8 सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे आँकड़े देनेवाले ऐसे भाजपाइयों पर विश्वास भी विश्वास नहीं करेगा।

क्या लिखा अखिलेश यादव ने?

तथ्य बनाम सत्य : 37 बनाम 82

सब देखें, सुनें, जानें-समझें और साझा करें। सत्य की केवल पड़ताल नहीं, उसका प्रसार भी उतना ही ज़रूरी होता है। भाजपा आत्म-मंथन करे और भाजपाई भी और साथ ही उनके समर्थक भी कि जो लोग किसी की मृत्यु के लिए झूठ बोल सकते हैं, वो झूठ के किस पाताल-पर्वत पर चढ़कर अपने को, अपने मिथ्या-साम्राज्य का मुखिया मान रहे हैं। झूठे आँकड़े देनेवाले ऐसे भाजपाइयों पर विश्वास भी विश्वास नहीं करेगा। ये रिपोर्ट अंत नहीं, महाकुंभ में हुई मृत्युओं और उनसे जुड़े पैसों के महासत्य की खोज का आरंभ है। सत्य जब उजागर होता है, तो झूठ की परत-दर-परत खुलती है, जो स्वांग के हर चोगे और मुखौटे को उतारती जाती है, परदे उठाती जाती है। झूठ का कोई भी सूचना-प्रबंधन ऐसे सत्य को बाहर आने से नहीं रोक सकता।

इन आठ बिंदुओं पर पूछा प्रश्न

  1. महाकुंभ मृत्यु-मुआवज़े’ में जो राशि नक़द दी गयी, वो कैश क्यों दी गयी?
  2. वो कैश आया कहाँ से?
  3. जिनमें वो कैश वितरित नहीं हो पाया, वो कैश वापस गया किसके हाथ में?
  4. नक़दी देने का निर्णय किस नियम के तहत हुआ?
  5. ⁠नक़दी का वितरण किसके आदेश पर हुआ?
  6. नक़दी के वितरण का लिखित आदेश कहाँ है?
  7. नक़दी वितरण में क्या कोई अनियमितता हुई? ⁠
  8. और साथ ही यह भी कि मृत्यु के कारण को बदलवाने का दबाव किसके कहने पर बनाया गया?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.