स्टारडम को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- ‘बेवकूफी भरे इस बिजनेस पर हैरानी होती है…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस हमेशा हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं| वहीं इस बार कंगना ने स्टारडम को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है|

दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया है| इस पोस्ट में कंगना ने बताया है कि एक एक्ट्रेस होना उनके लिए कैसा रहा| उन्होंने लिखा- एक एक्टर होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी लोग आपको एयरपोर्ट पर लाउंज में, फ्लाइट में या यहां तक ​​​​कि किसी दुकान, रेस्तरां में, सड़कों पर घूमते हुए देखते हैं, तो वे देखते हैं|

कंगना ने आगे लिखा- चेहरे एक बड़ी ना उम्मीद की जाने वाली मुस्कुराहट के साथ चमकते हैं, जैसे कि कोई छोटा चमत्कार हुआ हो, जैसे कि कोई अच्छा शगुन उन्हें दिया गया हो, जैसे कि सेल्युलाइड की ग्लैमरस दुनिया स्टारडस्ट की धुंध छोड़कर उनके जिंदगी से टकरा गई हो, वे अक्सर मुस्कुराते हैं आंखें चमकती हैं, कभी-कभी रो भी पड़ते हैं, उनके लफ्ज लड़खड़ाते हैं या सेल्फी लेने की कोशिशों से कांप जाते हैं|

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, अचानक आप भी उनकी आंखों से अपनी मौजूदगी की चमक महसूस करते हैं और हैरान होते हैं कि क्या हो रहा है और होने का सबसे सही तरीका क्या है, यह वो है जो है ही नहीं उस पर काबू पाना नामुमकिन है| सिनेमा स्टार का मिथक अब तक का सबसे प्यारा झूठ ये है कि मुझे मुस्कुराहट और आंसुओं के इस बेवकूफी भरे बिजनेस पर हैरानी होती है|

बता दें कि कंगना आखिरी बार ‘तेजस’ में नजर आई थीं, जिसमें वे एयरफोर्स पायलट के कैरेक्टर में दिखाई दी थीं| हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी| अब एक्ट्रेस पीरियड ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी| फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं| इसके अलावा उनके पास आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म भी है|

About Post Author