बदरुद्दीन अजमल को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने दी नसीहत, बोले किसी भी जनप्रतिनिधि को हमारी भावनाओं को भड़काना नहीं चाहिए

रिपोर्ट – कृष्ण राधे 

उत्तराखंड – ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान कहा कि बीजेपी मुसलमान से नफरत करती है और हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है| इसलिए सभी मुसलमान 20 से 26 जनवरी तक अपने घरों में सुरक्षित रहें| इस बयान की बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है| वही संत समाज ने नेताओं को ऐसे बयान न देने की सलाह दी है|

 

मुस्लिम भाई बहन ऐसी किसी अफवाह में ना आएं

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं| बदरुद्दीन अजमल असम से सांसद चुनकर आए हैं ऐसा नहीं है कि उन्हें सिर्फ मुसलमान लोगों ने वोट दिया है| उन्हें हिंदुओं ने भी वोट दिया है| इस तरह का बयान किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं देना चाहिए| एक धर्म विशेष के लिए इस प्रकार की आशंका फैलाना गलत है| भगवान राम सबके हैं| राम मंदिर निर्माण में कई मुस्लिम भाई कार्य कर रहे हैं और उद्घाटन कार्यक्रम में उनको भी बुलाया गया है| जो राम मंदिर के खिलाफ कोर्ट में गए थे इनका कहना है कि भगवान राम को सभी संप्रदाय के लोग मानते हैं| राम राज्य का सभी लोग उदाहरण देते हैं जब अयोध्या में शांति होगी तो पूरे देश में शांति होगी| मुस्लिम भाई बहन ऐसी किसी अफवाह में ना आए यह हमारी भावनाओं का विषय है इसलिए किसी भी जनप्रतिनिधि को इसे  भड़काना नहीं चाहिए|

About Post Author