‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद पर छवि मित्तल का बड़ा बयान, शो के मेकर्स ही नहीं, दर्शकों को भी ठहराया जिम्मेदार

KNEWS DESK –  पॉपुलर स्टैंड-अप शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों के घेरे में आ गया है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखिजा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दर्शकों ने शो के होस्ट समय रैना और गेस्ट्स को काफी ट्रोल किया, वहीं पुलिस ने भी शो के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब इस पूरे विवाद पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस मामले पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर न सिर्फ शो के मेकर्स बल्कि दर्शकों को भी जिम्मेदार ठहराया।

छवि मित्तल ने दर्शकों को क्यों ठहराया जिम्मेदार?

छवि मित्तल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “इस पूरे विवाद ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है। आखिर वे कौन लोग हैं जो ऐसे शो को पॉपुलर बनाते हैं? यही लोग अब मेकर्स को क्रिटिसाइज कर रहे हैं, जबकि जब यह शो व्यूज बटोर रहा था, तब इन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। आजकल सेलेब्स फेम के लिए सस्ते हथकंडों का शिकार क्यों बन रहे हैं? क्यों उन्हें नेगेटिव पब्लिसिटी से कोई फर्क नहीं पड़ता? छवि मित्तल का मानना है कि जब दर्शक ऐसे कंटेंट को देखने और शेयर करने में रुचि रखते हैं, तभी मेकर्स इस तरह की चीजें बनाते हैं।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की कॉमेडी पर उठाए सवाल

छवि ने इस तरह की डार्क कॉमेडी पर भी सवाल उठाए। मैंने इस शो का एक एपिसोड देखा, सिर्फ यह जानने के लिए कि आखिर इतना हंगामा क्यों मचा है। लेकिन सच कहूं, तो मुझे इसमें कुछ भी देखने लायक नहीं लगा। आज के शो में कंटेंट का लेवल इतना गिरता जा रहा है कि लोग एक-दूसरे के खिलाफ कम्पीट करने के लिए खुद का सबसे निचला स्तर दिखाने में भी शर्म नहीं करते। यह FOMO (Fear of Missing Out) क्यों है?” छवि के अनुसार, कॉमेडी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और यह सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है।

छवि ने आगे लिखा उफ्फ! आज की पीढ़ी खुद पर कितना प्रेशर डाल रही है! और उन्हें यह बढ़ावा व्यूज की संख्या से मिलता है! रणवीर अल्लाहबादिया को वह असंवेदनशील टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन हमें भी यह सोचना चाहिए कि इस तरह के शो को पॉपुलर बनाने में हमारा कितना योगदान है। आइए, नेगेटिविटी फैलाना बंद करें।

About Post Author