KNEWS DESK – करण जौहर के बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की चर्चा हर तरफ जोरों पर है। 12 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू होने वाले इस शो में 20 सेलेब्रिटीज़ के बीच धोखे और विश्वास की जंग देखने को मिलेगी। शो के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है, और अब सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में फैंस को यह यकीन दिलाने में जुटे हैं कि वे शो में ‘ट्रेटर’ नहीं हैं। इस बीच, उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद को ‘सीधी-साधी’ बता रही हैं, लेकिन वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है कि उनकी ‘पोल’ खुलती नजर आ रही है। आखिर क्या है उर्फी का यह राज? आइए जानते हैं।
उर्फी जावेद का नया वीडियो
‘द ट्रेटर्स’ के ट्रेलर में उर्फी जावेद ने दावा किया था कि अगर वह ट्रेटर निकलीं, तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगी। इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। अब उनके लेटेस्ट वीडियो में वह फिर से फैंस को यकीन दिलाने की कोशिश कर रही हैं कि वे शो में ट्रेटर नहीं हैं। वीडियो में उर्फी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मैं तो सीधी-साधी हूं, मेरे कपड़े भी सीधे-साधे हैं।” इसके बाद वह अपना अनोखा आउटफिट दिखाती हैं, जो ‘बैक स्टैब-प्रूफ’ मटेरियल से बना है और हल्का भी है। उर्फी का कहना है कि शो में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग होने का जिम्मा उनके कंधों पर है, और वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
लेकिन वीडियो का असली ट्विस्ट तब आता है, जब कोई शख्स साइड से ‘ट्रेटर’ वाले कपड़े और मास्क लेकर आता है। उर्फी उसे तुरंत भगा देती हैं, लेकिन यह दृश्य फैंस के मन में सवाल खड़े कर रहा है। उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैंने इस पर अपने बालों की शर्त लगाई है, आप लोग फिर भी मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे?” इस वीडियो ने दर्शकों को और उलझन में डाल दिया है—क्या उर्फी वाकई ट्रेटर हैं, या यह उनका फैंस को चिढ़ाने का तरीका है?