BAFTA 2024 : 77 वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स में ओपनहाइमर का बजा डंका, साड़ी में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा

KNEWS DESK – 77 वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स का आयोजन 18 फ़रवरी को हुआ था| जहां क्रिस्टोफर नोलन की ओपनहाइमर ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये| ओपनहाइमर को 13 कैटिगरी में मनोनीत किया गया था| वहीं शो में बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी| एक्ट्रेस ने सब्यसाची की सीक्वेन साड़ी पहनी थीं| जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं| एक्ट्रेस के लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं|

BAFTA रेड कार्पेट में Deepika Padukone ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, शिमरी  साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज - Deepika Padukone BAFTA 2024 look stuns in  shimmery golden saree

साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत 

दीपिका ने इंटरनेशनल अवार्ड्स शो में अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी का दिल जीत लिया| एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं| दीपिका के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी के साथ ईयरिंग्स और हेयर बन बनाया हुआ था| साथ ही मिनिमल मेकअप कैरी किया था| जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं| फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- MOTHER IS MOTHERIN| फैन्स ने पोस्ट पर जमकर तारीफ की है एक्ट्रेस को ब्रेथटेकिंग, ग्लोबल स्टार जैसे कमेंट्स किये हैं|

अवार्ड शो में दीपिका बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं थीं| इससे पहले दीपिका ने 2023 में ऑस्कर अवार्ड्स में भी प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं थीं| एक्ट्रेस ने फिल्म RRR के नाटू-नाटू  गाने को इंट्रोड्यूस किया था| गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला था|  दीपिका के लुक के साथ उनकी स्पीच भी खूब वायरल हो रही है| दीपिका ने बेस्ट फिल्म ‘नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ को प्रेजेंट किया था|

Winners & Nominees

बेस्ट फिल्म- ओपनहाइमर, क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस

बेस्ट एक्ट्रेस-  एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

बेस्ट एक्टर-  सिलियन मर्फी, ओपनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – द वाइन जॉय रैंडोल्फ,  द होल्डओवर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रॉबर्ट डाउने जूनियर, ओपनहाइमर

बेस्ट डायरेक्टर –  क्रिस्टोफर नोलन, ओपनहाइमर

मेकअप एंड हेयर – पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन

कॉस्ट्यूम डिजाइन – पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म – द जोन ऑफ़ इंटरेस्ट , जोनाथन ग्लेजर, जेम्स विल्सन

ब्रिटिश शोर्ट फिल्म – जेलीफिश एंड लॉबस्टर , यास्मीन अफीफी, एलिजाबेथ रुफाई

प्रोडक्शन डिज़ाइन – पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, जुस्जसा मिहालेक

ओरिजिनल स्कोर – ओपनहाइमर, लुडविग गोरान्सन

सिनेमैटोग्राफी – ओपनहाइमर, होयते वैन होयटेमा

एडिटिंग – ओपनहाइमर, जेनिफर लेम

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया शुभारंभ, करोड़ों के निवेश का रास्ता हुआ साफ

About Post Author