फायरिंग मामले के बाद सलमान खान के पिता सलीम ने कही ये बात, ‘ऐसे जाहिल लोगों…’

KNEWS DESK – सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 बाइक स्वर लोगों ने गोलियां चलाई थी| जिसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हडकंप मच गया है| एक्टर का परिवार इस वक़्त प्राइवेसी चाहता है| घटना के दो दिन बाद हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है| वहीं अब सलमान के पिता सलीम खान ने मामले पर बात की है|

Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग पर आया पिता सलीम खान का रिएक्शन, बोले- 'वे सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं....' - salman khan father salim khan breaks silence on firing incident at

सलीम खान ने दिया बयान 

सलीम खान ने एक बातचीत के दौरान कहा कि “डरने की कोई बात नहीं है मामला अब पुलिस के पास है”| उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान और उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है| सलमान के काम से जुड़े सवाल पर सलीम खान के बताया कि पुलिस ने कहा है कि बिना चिंता किये सलमान अपना काम कर सकते हैं| क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है| लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि जो आदमी सिर्फ यही कहता रहता है कि मार देंगे तब पता चलेगा| ऐसे जाहिल लोगों पर क्या बात की जाए?’

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा 

फायरिंग मामले को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सलमान और मैंने बात की और मैंने उन्हें बताया है कि पूरी सरकार उनके साथ है| जब यह घटना हुई, तो सुबह मैंने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई करने के लिए कहा| उन्होंने विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया, जो बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं|  दोनों पुलिस हिरासत में हैं| गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: मजहर नईम नवाब ने काशीपुर में की जनसभा, कहा – “देश का मुसलमान अब नरेंद्र मोदी के साथ है”

About Post Author