यूपी: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आगामी आम चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें डॉन से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी भी शामिल हैं। 30 जनवरी को सपा ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी।

इस बीच, एसपी ने सोमवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ के अपने सहयोगी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 80 में से 17 लोकसभा सीट देने की पेशकश की है। एसपी ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को इसी सीट से मैदान में उतारा है।

लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माध्यम से ये जो सूची आई है जिसमें मेरा नाम है। मैं इसके लिए उनका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने गाजीपुर के लिए इस योग्य समझा। और गाजीपुर की जनता जो काफी दिनों से सीट को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं थी और जो जनता की भावना थी। खासतौर से गाजीपुर से गरीब जनता की भावना थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हीं भावनाओं का सम्मान किया।”

ये भी पढ़ें-  पश्चिम बंगाल: हमारी प्राथमिकता संदेशखाली में हालात को सामान्य करना है- राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस

About Post Author