इंफाल के एयरपोर्ट के पास UAV आया नजर, 25 मिनट तक लैंडिंग से रोकी गई फ्लाइट

KNEWS DESK- मणिपुर में जारी हिंसक गतिविधियों के बीच अब राजधानी इंफाल के एयरपोर्ट के पास अनमैन्ड एरियल व्हीकल (Unmanned aerial vehicle) देखा गया है। इंफाल एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 2.30 बजे अचानक दिखे UAV के बाद हंगामा मच गया। इसके बाद इंफाल एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई।

25 मिनट तक लैंडिंग से रोकी गई फ्लाइट 

UAV के नजर आने के बाद 25 मिनट तक फ्लाइट को रोका गया। बताया जा रहा है कि कोलकाता से एक फ्लाइट इंफाल में लैंड होने वाली थी, लेकिन उसे यह कहकर रोक दिया गया कि सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति मिलने तक लैंडिंग ना की जाए। यात्रियों से भरी एक फ्लाइट को तो 25 मिनट तक इंफाल एयरपोर्ट पर लैंड करने से रोका गया। बाद में उसे गुवाहाटी डायवर्ट कर दिया गया।

कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया 

UAV की सूचना मिलने के बाद करीब 3 घंटे तक 3 उड़ानों को टेक ऑफ करने से रोका गया और दो फ्लाइट्स को कोलकाता की तरफ मोड़ दिया गया हालांकि, शाम करीब 6 बजे दिल्ली, पटना और गुवाहाटी के लिए तीन फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी।

अमेरिका

एयरपोर्ट प्रबंधन का आया बयान 

इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के AAI डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने बताया कि इम्फाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के अंदर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखे जाने के कारण, दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है और तीन टेक ऑफ करने वाली उड़ानों में देरी हुई है।

अमेरिका

मणिपुर हिंसा में हो चुकी है 200 मौतें 

बता दें कि मणिपुर में मैतेई समुदाय खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने मणिपुर में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ निकाला था. इस मार्च के बाद कुकी समुदाय ने भी प्रदर्शन किया था और प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया था। राज्य में 3 मई से आदिवासी समूह मैतेई और कुकी के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.