KNEWS DESK- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में है। 3 फरवरी यानी आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अब मतदाताओं के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। आगामी 5 फरवरी को राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अंतिम दिन जोर-शोर से हुआ प्रचार
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। दिल्ली की सड़कों पर रैलियों, जनसभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की गई।
मतदान की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दिल्ली में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। साथ ही होमगार्ड कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करेंगे।
नई दिल्ली और जनकपुरी सीटों पर विशेष व्यवस्था
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जनकपुरी सीट पर 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस वजह से इन दोनों क्षेत्रों में मतदान के दौरान दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी, ताकि वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
डाक मतपत्रों से मतदान शुरू
चुनाव प्रक्रिया के तहत पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों ने 4 फरवरी से ही डाक मतपत्रों के जरिए मतदान करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा उन कर्मियों को दी जाती है, जो चुनाव के दिन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और मतदान केंद्रों पर अपना वोट नहीं डाल सकते।
5 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। अब सभी की नजरें 8 फरवरी पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह साफ होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा।
ये भी पढ़ें- तीसरे अमृत स्नान के मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट