तमिलनाडु लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम सहित अन्य नेताओं ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

KNEWS DESK – तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान के लिए सभी 39 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है | 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान करने वालों में कई राजनैतिक दलों के नेता, वरिष्ट नेता, केंद्रीयमंत्री, मुख्यमंत्री और नेता अभिनेता भी शामिल हो रहें हैं |

Lok Sabha Election 2024 Highlights: PM Modi holds roadshow in Coimbatore | Hindustan Timesकांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान 

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र के कंदानूर में चित्तल अची मेमोरियल हाई स्कूल में अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “अगर इंडिया गठबंधन सरकार बनाता है तो हम देश की धर्मनिरपेक्ष साख की रक्षा करेंगे। बीजेपी इसे हर दिन नष्ट कर रही है। विविधता में एकता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।”

कार्ति चिदंबरम ने EVM को बताया बिल्कुल ठीक, तो कांग्रेस ने अपने ही नेता के खिलाफ जारी कर दिया नोटिस - Karti Chidambaram told EVM absolutely fine then Congress issued notice againstइन नेताओं ने भी डाले वोट 

वहीं तमिलनाडु के सलेम में पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके (AIADMK) के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी , तमिलनाडु के कोयंबटूर से उम्मीदवार और राज्य के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी, तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और पूर्व उपराज्यपाल तमिलसलाई सौंदराज ने अपना मतदान दिया |

आम चुनाव के लिए जोरदार मतदान

बता दें कि तमिलनाडु में 2024 के आम चुनाव के लिए जोरदार मतदान चल रहा है | राज्य भर में फैले 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकांश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान का कार्य तेजी से चल रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.