इंडिगो की पहली यात्री फ्लाइट लेकर अयोध्या आए पायलट आशुतोष शेखर हैं पीएम मोदी के बेहद खास, बना चुके हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

KNEWS DESK- अयोध्या में तैयार भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है| 2024 में 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे| इससे पहले पीएम मोदी आज अयोध्या पहुंचे, यहां रोड शो के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया| साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया| इस उद्घाटन के ठीक बाद इंडिगो की एक यात्री फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी और अब वह अयोध्या पहुंच भी गई है|

इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर अयोध्या आए हैं| फ्लाइट के टेकऑफ अनाउंसमेंट में उन्होंने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि इंडिगो ने मुझे इस खास उड़ान की कमान संभालने का मौका दिया| ये हमारे और हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है| उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ आपकी यात्रा मंगलमय होगी|

कौन हैं पहली यात्री फ्लाइट लेकर अयोध्या आए पायलट आशुतोष शेखर? बना चुके ये वर्ल्ड रिकॉर्ड - who is ashutosh shekhar pilot flying maiden passenger plane to Ayodhya ram mandir tstm ...

आपको बता दें, कैप्टन आशुतोष के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, अशुतोष बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने पटना के सेंट केरंस स्कूल से पढ़ाई की है| एक काफी अनुभवी पायलट होने के साथ- साथ आशुतोष के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है| कैप्टन आशुतोष के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे 1996 में एक छात्र पायलट के रूप में सिविल एविएशन में शामिल हुए| उनके पास 11,000 घंटे से अधिक का फ्लाइंग का अनुभव है| 2015 से वह 5 सालों तर एक लाइन ट्रेनर रहे हैं और 2020 में ऑडिट पायलट के रूप में इंडिगो में फ्लाइट ऑपरेशंस सेफ्टी टीम में शामिल हुए| उनके पास कमर्शियल रूट पर हाईएस्ट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है| वे डॉमेस्टिक रूट पर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय पायलट हैं| बता दें, कैप्टन आशुतोष शेखर पीएम मोदी के बेहद खास माने जाते हैं| इसी साल पीएम मोदी ने कैप्टन आशुतोष के जन्मदिन पर बधाई दी थी, जिसे कैप्टन ने सोशल मीडिया पर 18 अगस्त 2023 को शेयर किया था|

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टियों में से एक कामेश्वर चौपाल का भी कैप्टन आशुतोष शेखर के परिवार से पुराना नाता है| हाल ही में कामेश्वर चौपाल ने पटना में आशुतोष के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर भी आशुतोष ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी|

About Post Author