10 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! आम आदमी को महंगाई से मिलेगी राहत

KNEWS DESK- देश में आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाली है। जानकारों की मानें तो इस पूरे मामले पर दोनों मंत्रालयों के बीच सहमति बन चुकी है। पेट्रोल और डीजल को सस्ता करने की भी तैयारी हो चुकी है। जिसका ऐलान देश के प्रधानमंत्री खुद करने जा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह का फार्मूला अपनाया जा रहा है?

महंगाई को कम करना सरकार का प्राइमरी टारगेट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति ​लीटर की घोषणा कर सकते हैं। इस फैसले को इसलिए अहम माना जा रहा है कि देश में महंगाई को कम करना सरकार का प्राइमरी टारगेट बन गया है। आरबीआई पहले ही महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुकी है। साथ ही खाद्य महंगाई को कम करने के लिए सरकार पहले से कई तरह के कदम उठा रही है। अब सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही था, जोकि सरकार के लिए गले की फांस बन रहा था। जिस पर कुछ समय से वित्त और तेल मंत्रालय के बीच मंथन चल रहा था।

टैक्स में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी सरकार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर और उससे नीचे पर काफी समय से है। वहीं रूस से कच्चा तेल लेकर ऑयल कंपनियों को काफी फायदा हो चुका है। साथ ही इन कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में सरकार ऑयल कंपनियों से पेट्रोल और डीजल सस्ता करने के लिए कहेगी। सरकार अपनी ​ओर से टैक्स में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी। इसका मतलब है कि ऑयल कंपनियों डेली कटौती कर पेट्रोल और डीजल को सस्ता करेंगी।

पिछले साल ऑयल कंपनियां घाटे में थी लेकिन रूस से सस्ता तेल खरीदकर और पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती ना कंपनियों को पहले फायदे में लाया गया। बीती तीन तिमाहियों के नतीजे साफ कहते हैं कि ऑयल कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। पेट्रोल और डीजल से कंपनियां काफी फायदा कमा रही है। जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें-   नई दुल्हन के साथ एक बार फिर सैर पर निकले अरबाज खान, पैप्स को पोज देने से बचती नजर आईं शूरा खान

जानें इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत-

नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर

ये भी पढ़ें-   नई दुल्हन के साथ एक बार फिर सैर पर निकले अरबाज खान, पैप्स को पोज देने से बचती नजर आईं शूरा खान

About Post Author