CBI के समन पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘वे बीजेपी के सेल के रूप में काम करते हैं..’

KNEWS DESK- चुनाव से पहले खनन मामले में सीबीआई के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार यानि आज कहा कि वे (सीबीआई) भाजपा की एक इकाई के रूप में काम करते हैं|

भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि भाजपा की वोटों की “चोरी” और “डकैती” सामने आ गई क्योंकि चुनाव मतपत्र के माध्यम से हुआ और वहां सीसीटीवी था| सपा नेता अखिलेश पीडीए सम्मेलन में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जिसमें पार्टी के पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी मौजूद थे|

अखिलेश यादव ने यहां पार्टी कार्यालय में कहा, चुनाव से पहले समन वे (सीबीआई) भाजपा के ‘प्रकोष्ठ’ (सेल) के रूप में कार्य करते हैं| उन्होंने कहा, जो कागज आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है| लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता केंद्र की भाजपा सरकार को हटा देगी|

राज्य में निवेश पर सपा नेता ने कहा कि सरकार ने निवेश के जो सपने दिखाए थे, वे पूरे नहीं हुए| निवेश शिखर सम्मेलन के बावजूद कुछ भी जमीन पर नहीं आया है| उन्होंने कहा, भाजपा शासन में महंगाई चरम पर है, कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और राज्य में वर्तमान शासन में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं| उन्होंने यह भी कहा- लोगों को इस बात से अवगत कराया जाए कि क्या हो रहा है|

About Post Author