9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल

KNEWS DESK- बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है। नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहे।

शपथ ग्रहण में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए।

नीतीश कुमार के नौ टर्न-

1994- लालू यादव की जनता दल से अलग हुए

1994- जॉर्ज फर्नांडिस के साथ समता पार्टी बनाई

2003- समता पार्टी का JDU में विलय हो गया

2005- 2013 तक BJP- JDU की सरकार चलाई

2014- BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया

2015- 2015 का चुनाव RJD- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा

2017- RJD से गठबंधन तोड़कर BJP से हाथ मिलाया

2022- फिर BJP से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया

2024- फिर RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ चले गए

ये भी पढ़ें-   69th Filmfare Awards: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने जीता बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड तो 12वीं फेल ने भी इस अवॉर्ड को किया अपने नाम, देखें लिस्ट

About Post Author