हंगामे के चलते लोकसभा-राज्यसभा,दोनों सदनों की कार्रवाही 20 मार्च तक स्थागित

नई दिल्ली:राहुल गांधी के विदेश वाले बयान को लेकर सदनों में जोरदार हंगामा रहा,जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाही को 20 मार्च तक के लिए स्थागित कर दिया गया.

संसद सत्र के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान चार दिनों से बीजेपी लगातार राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की बात कहते हुए  मांग कर रही थी, आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया ,पक्ष -विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है, राहुल  गांधी सदन की कार्यवाही शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले ही सदन पहुंचे थे और जैसे ही उन्होंने लोक सभा में प्रवेश किया ,वैसे ही बीजेपी सांसदों ने जोरदार आवाज से माफी मांगने की मांग करने लगे.

स्पाीकर से बोलने का समय मांगा

राहुल गांधी के विदेश वाले बयान पर सियासी उथल-पुथल से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थागित है,वहीं भारत लौट आए राहुल गांधी ने लोकसभा के स्पीकर से मुलाकात कर बोलने का समय मांगा,

‘जवाब देगें राहुल ने कहा’

वहीं राहुल ने कहा है कि संसद में जो आरोप उनके खिलाफ 4 मंत्रियों ने लगाए हैं, वे उनका जवाब संसद में ही देंगे, राहुल गांधी के आज लोकसभा में अपनी बात रखने की उम्मींद थी लेकिन संसद की कार्यवाही आज भी नहीं चल सकी और हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी,

वहीं संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के 5वें दिन की कार्यवाही स्थागित होने के बाद विपक्षी दलों ने संसद परिसर में विरोध करते हुए,महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अडाणी मामले में JCP जांच की मांग को लेकर विरोध किया.वहीं विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी व राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.

 

About Post Author