जनता दर्शन में मासूम बच्ची ने मुख्यमंत्री योगी से की अपील, “स्कूल जाना है, एडमिशन करा दीजिए”, CM ने तुरंत दिए निर्देश

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासनिक सख्ती के साथ मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा चेहरा एक बार फिर देखने को मिला, जब सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में एक मासूम बच्ची की स्कूल जाने की अपील ने सबका दिल जीत लिया।

जनता दर्शन में मुरादाबाद से आई एक नन्ही बच्ची ने जब मुख्यमंत्री से सीधे और मासूम अंदाज़ में कहा, “स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए,” तो वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। मुख्यमंत्री ने बच्ची से बात की, हालचाल पूछा और जब पूछा कि किस क्लास में एडमिशन कराना है—दसवीं या ग्यारहवीं? तो बच्ची ने मासूमियत से जवाब दिया, “मुझे नाम नहीं पता।”

मुख्यमंत्री इस पर हंस पड़े और तुरंत प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को बच्ची का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आदेश दिया कि, “इसका एडमिशन हर हाल में कराया जाए।”

बाद में मीडिया से बात करते हुए बच्ची ने उत्साह के साथ बताया, “मैं योगी जी से मिलकर आई हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा एडमिशन करवा दीजिए। उन्होंने कहा हां करवा दूंगा। मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बच्चों के प्रति यह आत्मीयता नया नहीं है। वह लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’, ‘मिशन शक्ति’, ‘स्कूल चलो अभियान’ जैसी पहलें इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में 65 से अधिक लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। लेकिन मुरादाबाद की इस नन्ही बच्ची का सीधा संवाद और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

ये भी पढ़ें-   गलफ्रेंड का फोटो वायरल होने के बाद पहली बार तेज प्रताप का बयान, साजिश रचने वालों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी