I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में पहुंचे कपिल सिब्बल, केसी वेणुगोपाल ने कहा कुछ ऐसा…

KNEWS DESK…  मुंबई में I.N.D.I.A.  गठबंधन की दूसरी बैठक के दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे कांग्रेस के नेता असहज हो गए. 1 सितंबर की बैठक से पहले फोटो सेशन के दौरान राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की उपस्थिति को लेकर कांग्रेस के नेता नाराज हो गए. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से इसकी शिकायत की.

दरअसल आपको बता दें कि कपिल सिब्बल बैठक में शामिल सदस्यों की लिस्ट में शामिल नहीं थे. बैठक से पहले फोटो सेशन के दौरान भी कपिल सिब्बल फ्रेम में नजर आए. केसी वेणुगोपाल की नाराजगी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की. बता दें कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के सदस्य हुआ करते थे. उन्होंने तब कांग्रेस के आलाकमान के फैसलों पर आपत्ति जताई थी और साल 2022 के मई में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस छोड़ने के बाद सपा के समर्थन से वह राज्यसभा पहुंचे.

About Post Author