सोलर मिशन आदित्य L1 कल किया जाएगा लाॅन्च, ISRO ने साझा की जानकारी

KNEWS DESK… भारत के पहले सोलर मिशन का कांउटडाउन शुरू हो गया है. जिसकी जानकारी ISRO ने साझा की है. ISRO ने यह जानकारी आज यानी 1 सितम्बर को दी है. जानकारी साझा करने के पहले ISRO के वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची.

दरअसल आपको बता दें कि भारत का पहला सौर मिशन यानी आदित्य-एल1 शनिवार यानी 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गुरुवार को चेन्नई में बताया था, ‘‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. हमने प्रक्षेपण के लिए अभ्यास पूरा कर लिया है.” आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सूर्य के परिमंडल के दूर से अवलोकन और एल1 पर सौर हवा का वास्तविक अध्ययन करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के एल1 प्वाइंट की कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इस प्वाइंट की खासियत है कि यहां सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बेअसर रहते हैं, जिसके चलते वस्तुएं इस जगह पर रह सकती हैं. इसे सूर्य और पृथ्वी के अंतरिक्ष में पार्किंग प्वाइंट भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें… चंद्रयान-3 : चंद्रमा की सतह पर हुई हलचल को विक्रम लैंडर ने किया रिकार्ड, ISRO ने साझा की जानकारी

About Post Author