दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भूकंप के झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता

KNEWS DESK- दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता यहां 6.1 मापी गई है।  साथ ही जम्मू कश्मीर के पुंछ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप क्यों और कैसे आता है? 

वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है।

ये भी पढ़ें-    नेहा धूपिया ने ‘मेरी क्रिसमस’ का फर्स्ट रिव्यू किया शेयर, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की तारीफ में लिखा ये

About Post Author