छत्तीसगढ़ : सीएम बघेल दुर्ग जिले को देंगे 300 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात

KNEWS DESK… छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में क्षेत्रवासियों को 309 करोड़ 56 लाख 88 हजार रुपए के 186 विकास कार्यों की सौगात देंगे.

दरअसल, विकास कार्यों में 241 करोड़ 59 हजार रुपए की लागत के 123 कार्यों का भूमिपूजन और 67 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकापर्ण भी शामिल है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रियंका गांधी शामिल होंगी. इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम बघेल कार्यक्रम में दिन नए विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे. उनमें पीएम सड़क योजना के अंतर्गत 3.74 करोड़ की लागत से पाटन विधानसभा क्षेत्र के 2 सड़कों, 1.21 करोड़ की लागत से निर्मित 30 स्कूल भवन, 8.50 करोड़ रुपए की लागत से तांदुला नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य तथा अन्य कार्य शामिल हैं. सीएम बघेल इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 3.84 करोड़ की लागत से 13 निर्माण कार्यों का लोकापर्ण किया जाएगा. इनमें भनसुली नाला 1.05 करोड़ की लागत से जरवाय स्टाप डेम, 1.02 करोड़ की लागत से कसही जलाशय जालशय मरम्मत एवं नहर लाईनिंग कार्य, भिलाई नगर में 2.24 करोड़ की लागत से 33/11 केवी के नवीन विद्युत उपकेंद्रों तथा अन्य कार्य शामिल हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सीएम बघेल जिन नए स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 14.32 करोड़ की लागत से 15 सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं. इन कार्यों में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से मेन रोड यानी जोगीगुफा से चीचा, 1.68 करोड़ रुपए की लागत से मेन रोड से पोटिया मेडेसेरा सहित अन्य सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 18.75 करोड़ रुपए की लागत 18 सड़क  निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. जिसमें 2.13 करोड़ रुपए की लागत से टठिया मोहलाई मार्ग सहित अन्य सड़क एवं नाली निर्माण का कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सीएम बघेल इस कार्यक्रम में 82.49 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 12 सड़क और 2 हाईस्कूल भवन निर्माण के कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे।

About Post Author