‘AAP कार्यकर्ताओं के साहस से बीजेपी की उड़ी नींद’, ‘सामुहिक उपवास’ में बोलीं आतिशी मार्लेना

KNEWS DESK- दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार यानि आज पार्टी के बड़े नेताओं के जेल में होने के बाद भी रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की| बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता एक दिन के उपवास के लिए आज जंतर-मंतर पर एकत्र हुए|

सभा को संबोधित करते हुए आतिशी मार्लेना ने कहा कि इस देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी के सभी नेता जेल में हों लेकिन हम पार्टी कार्यकर्ता फिर भी रैली में लाखों लोगों को इकट्ठा करने में कामयाब रहे और बीजेपी की नींद उड़ा दी| उन्होंने कहा कि यह आपके साहस के कारण है कि इन तानाशाहों को नींद नहीं आ रही है क्योंकि वे जानते हैं कि सत्य की जीत होगी, संघर्ष जीतेगा, बच्चों के लिए शिक्षा जीतेगी, बूढ़ों के लिए तीर्थ यात्रा जीतेगी और अंततः अरविंद केजरीवाल जीतेंगे| इस देश की आम जनता जीतेगी|

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिला, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित आप के कई वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर- मंतर पर दिन भर के ‘सामुहिक उपवास’ में शामिल हुए|

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास में शामिल होने की अपील की| उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी आप को खत्म करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा थी|

यह भी पढ़ें…जबलपुर में PM मोदी का रोड शो, यातायात व्यवस्था के मद्देनजर इन स्थानों को किया गया प्रतिबंधित

About Post Author